Sports

IPL में दो नई टीमों का एलान! अहमदाबाद और लखनऊ होंगी नई टीम, गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ में खरीदी फ्रेंचाइजी

RPSG Group, CVC Capital Win Bids For Lucknow and Ahmedabad Franchises Respectively.

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान हो चुका है। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें होंगी। इसके लिए बोली सोमवार को लगाई गई। इसमें करीब 22 कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला था। लखनऊ ग्रुप को गोयनका ग्रुप, जिसे हम आरपीएसजी ग्रुप के नाम से भी जानते हैं, उसने खरीदा है। वहीं, अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा है।

गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी है। वहीं, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5625 करोड़ रुपये में खरीदी है। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।

बीसीसीआई को दो नई टीमों से मिली बड़ी रकम॥

बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज दो हजार करोड़ (एक टीम की) रुपये तय की थी। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ने माना था कि एक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है, लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी पर इसका दोगुना रकम मिली है। बीसीसीआई को दो नई टीमों से 12,715 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

अब अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखेंगी। इसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ जाएगा। इससे पहले इस साल आठ टीमें खेली थीं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।

दो नई टीमों के आने के बाद अब इसके लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होगा। साथ ही एक-दो दिनों में खिलाड़ियों के रिटेंशन पॉलिसी का भी एलान किया जा सकता है। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो टीमें बढ़ने से 45 से 50 नए खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।

फ्रेंचाइजी के लिए इस पार्टी ने लगाई बोली॥

अहमदाबाद और लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा तीन पार्टियों ने बोली लगाई। अहमदाबाद के लिए अडाणी ग्रुप, टोरेंटो फार्मा और सीवीसी कैपिटल्स फर्म ने बोली लगाई। वहीं, लखनऊ के लिए गोयनका या आरपीएसजी ग्रुप, फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड केे मालिक ग्लेजर फैमिली और अरविंदो फार्मा ने बोली लगाई थी।

अडानी समूह ने पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। मैनचेस्टर यूनाईटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्लेजर और टोरेंट समूह की बोली भी टॉप दो बोली में शामिल नहीं रही। 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये का टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदा था लेकिन नई टीमों का बेस प्राइस दो हजार करोड़ रुपये होने के कारण सिर्फ पांच या छह दावेदार ही दौड़ में थे।

Leave a Reply