CityVaranasi news

वाराणसी- मेडिकल स्टोर में हजारों की चोरी, पिकेट से 100 मीटर दूरी पर वारदात को दिया अंजाम, CCTV खंगाल रही पुलिस।

Varanasi- Thieves strike at medical store, escape with cash, medicines.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंडुवाडीह चौराहा पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर ही मेडिकल स्टोर से चोर हजारों रुपए की दवाएं, बच्चों के दूध पैकेट और कैश चुरा ले गए। शुक्रवार को मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दुकानदार पहुंचा तो ताले टूटे और अंदर दवाएं बिखरी मिलीं। सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने मेडिकल स्टोर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक़ शिवदासपुर क्षेत्र के तारकेश्वर नगर निवासी अतुल कुमार मिश्रा का मेडिकल स्टोर लहरतारा-मंडुवाडीह मार्ग पर है। उनकी दुकान से लगभग 100 मीटर दूरी पर मंडुवाडीह चौराहे पर पुलिस पिकेट है। पिकेट से थोड़ी ही दूरी पर मंडुवाडीह थाना भी है। अतुल ने बताया कि गुरुवार की रात रोजाना की तरह ही वह अपने मेडिकल स्टोर में सही से ताले बंद करके गए थे।

शुक्रवार को दुकान खोलने पहुंचे तो सारे ताले टूटे पड़े मिले। दुकान के अंदर से 60 हजार रुपए, लगभग 40 हजार रुपए की दवाएं और बच्चों के दूध के पैकेट गायब थे। इस पर उन्होंने मंडुवाडीह थाने की पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई के लिए कहा।

अतुल के आसपास के दुकानदारों ने दवाओं और दूध के पैकेट पर आश्चर्य जताया। सभी का कहना था कि आखिरकार दवाओं और दूध के पैकेट का चोर क्या करेंगे। पैसे चुराने की बात तो समझ भी आती है। दुकानदारों का कहना था कि रात में गश्त पर पुलिस गंभीरता से ध्यान नहीं देती है। इस वजह से क्षेत्र में चोर-उचक्के बेखौफ हो गए हैं।

उधर, मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने अतुल से कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दुकान के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों को चिह्नित कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply