State

मई 2022 तक मुफ्त राशन देगी दिल्ली सरकार, सीएम केजरीवाल ने छह महीने और बढ़ाई योजना, पीएम मोदी को भी लिखा पत्र।

Delhi Govt. extends free ration scheme for poor till May 2022.

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना छह महीने के लिए मई 2022 तक बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा है कि देश में इस वक्त कमरतोड़ मंहगाई है और एक आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो रहा है। कोरोना काल में कई लोगों के रोजगार भी चले गए हैं। उनके पास कमाई का कोई भी जरिया नहीं है। ऐसे में मेरी विनती है कि केंद्र सरकार लोगों को अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की ये योजना छह महीने के लिए बढ़ा दे।

अरविंद केजरीवाल ने एक खत लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार भी उस राशन को अगले छह महीने के लिए जारी करे और दिल्ली सरकार भी फ्री में अगले छह महीने के लिए राशन सेवा को जारी रखेगी ताकी जिन लोगों को कोरोना के दौरान व्यापार या नौकरी में नुकसान हुआ उनके घर ठीक से चलते रहे। इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीधा खत प्रधानमंत्री मोदी को लिखा है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए। प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी मुफ्त राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है।

गोरतलब है कि केजरीवाल के बयान से एक दिन पहले खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण योजना को 30 नवंबर से ज्यादा आगे बढ़ाने का केंद्र सरकार का कोई इरादा नहीं है। दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। शहर में उचित मूल्य की दो हजार से ज्यादा दुकानें हैं, 17.77 लाख राशन कार्ड धारक हैं और 72.78 लाख लाभार्थी हैं।

Leave a Reply