CityState

भाजपा की पूर्व MLA अमृता मेघवाल पर हमला, 4 बदमाशों ने पीछा कर फेंके पत्थर।

Ex-BJP MLA Injured As Stone Thrown At Her Vehicle In Jaipur: Police.

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम चार बदमाशों ने कथित रूप से जालोर की पूर्व भाजपा विधायक अमृता मेघवाल की कार का पीछा कर कार पर पत्थर मारे जिससे कार का शीशा टूट गया। पुलिस ने बताया कि हमले से पूर्व विधायक के कान पर मामूली चोट आई है।

थानाधिकारी गयासुद्दीन खान ने बताया, ‘‘पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने आरोप लगाया है कि शनिवार शाम जब वे परिवार सदस्यों के साथ आमेर स्थित बायोलॉजिकल पार्क से वापस लौट रही थीं उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी कार का पीछा कर चलती कार पर पत्थर फेंके। उन्होंने बताया कि पत्थर से कार का शीशा टूट गया जिससे उनके कान पर मामूली चोट पहुंची है। खान ने बताया कि पार्क में किसी बात पर पूर्व विधायक मेघवाल का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। युवकों ने मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया और कार पर पत्थर फेंके। अभी तक इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Leave a Reply