CityVaranasi news

गृह मंत्री अमित शाह का वाराणसी दौरा! अमेठी कोठी में करेंगे प्रवास, यूपी फतह की रणनीति करेंगे तैयार।

Union home minister Amit Shah in Varanasi on Nov 12, may discuss UP polls strategy with BJP workers.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से फतह करने के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन और उसे धार देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ टीएफसी में पूर्वांचल के नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे। यहां अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा रणनीति पर चर्चा होगी।

बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल (टीएफसी) में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 403 विधानसभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है, जिसको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल और सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह वाराणसी के दो दिन के दौरे पर दूसरे दिन गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 12 नवंबर को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सभी 403 विधानसभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक है।

करीब पांच घंटे की बैठक के बाद अमित शाह लंका स्थित अमेठी कोठी में 12 नवंबर की रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन टीएफसी में ही गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद वे आजमगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे।

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे गृहमंत्री अमित शाह 12 नवंबर को अपराह्न करीब चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। इससे पहले हस्तकला संकुल में दोपहर 12 बजे से ही भाजपा के चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक शुरू होगी।

इसमें चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। दोपहर में शुरू होने वाली बैठक में काशी क्षेत्र से प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को बुलाया गया है। दूसरे सत्र में संगठन के लोग चुनावी रणनीति में अपनी राय रखेंगे।

गृह मंत्री कई बैठकों में होंगे शामिल॥

अमित शाह करीब चार बजे बैठक में शामिल होंगे और इसके बाद वे अलग-अलग आधा दर्जन बैठकों में चार घंटे से ज्यादा समय बिताएंगे। वहां से अमेठी कोठी पहुंचने के बाद वे कुछ प्रबुद्ध लोगों से भी चर्चा करेंगे और संगठन के लोगों से फीडबैक लेंगे। उधर, अमित शाह की समीक्षा बैठक से पहले संगठन अपनी तैयारियों में जुट गया है और बूथ स्तर से लेकर विधानसभा तक आंकड़ों के साथ सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

Leave a Reply