State

सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता हिंदुत्व, RSS और BJP ने इसे कर लिया हाईजैक: महबूबा मुफ्ती।

Mehbooba Mufti slams BJP-RSS for 'hijacking' Hinduism & Hindutva; draws ISIS parallel.

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कभी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता।

देश के लोगों को लड़ाना चाहती है भाजपा॥

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व कभी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता। यह आरएसएस, जनसंघ और भाजपा है जो देश में लोगों को लड़ाना चाहती है। उन्होंने हिंदुत्व को हाईजैक कर लिया है, उन्हें लगता है कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म का मतलब भाजपा और आरएसएस है, जो की नहीं है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा और आरएसएस जो लोगों को पढ़ाना चाहते हैं, वह ना तो हिंदू धर्म है और ना ही हिंदुत्व। जो सांप्रदायिक पार्टी हैं उसकी तुलना आतंकी संगठनों के साथ की जा सकती है। जो धर्म के नाम पर लिंचिंग करते हैं उसकी तुलना आईएसआईएस क्या किसी भी आतंकवादी संगठन से कर सकते हैं।

सलमान खुर्शीद की किताब से खड़ा हुआ विवाद॥

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब के ‘सैफरन स्काई’ नामक अध्याय में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठन से की गई। जिसके बाद भाजपा ने सलमान खुर्शीद और कांग्रेस पर निशाना साधा।

Leave a Reply