वाराणसी। आज बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने काशी में प्रस्थान किया है। उन्होंने बाबा काल भैरव मंदिर में पहुंचकर पूरे विधि विधान से दर्शन-पूजन करने के साथ काल भैरव का आरती करके देश के लिए मंगलकामना की प्रार्थना की। इसके बाद राजघाट होते जलमार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। गंगा को प्रणाम कर जल कलश लिए भव्य द्वार से बाबा के विस्तारित दरबार में प्रवेश करेंगे और देशभर की 21 नदियों के जल से काशीपति का अभिषेक करेंगे।
आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के प्रवास पर बाबा भोले की नगरी को एक नायाब तोहफे देंगे । जो इतिहास के पन्नों ओर दर्ज होगा । इसके साथ ही पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे हैं।प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए एयरपोर्ट के एप्रन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आशुतोष टंडन, मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री अनिल राजभर, सांसद बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, महिला शक्ति पूजा दिक्षित, विधायक अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मेयर मृदुला जायसवाल, लक्ष्मण आचार्य, विधायक रविन्द्र जायसवाल, जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके साथ आज सोमवार यानी 13 दिसंबर को सनातन संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम पृष्ठ और जुड़ जाएगा। समस्त ज्योतिर्लिंगों के प्रतिनिधियों समेत देशभर के जाने – माने धर्माचार्य, संत-महंत व प्रबुद्धजन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।इसके साथ ही गंगा के सभी घाटों को मालाओं से सजाएं जाएंगे और पूरे 84 घाटों पर दिप जलाये जाएंगे और सुर संगीत गायक अपनी राग छेड़ेंगे। आज पूरे काशी में शिवउत्सव को लेकर बहुत हर्षोल्लास छाया हुआ है।