Covid-19 Vaccine UpdateNational

WHO ने कोवोवैक्स को इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी जानकारी।

WHO approves emergency use listing for Serum Institute's Covovax.

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बात की खुद जानकारी दी। अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर साबित होगा। कोवोवैक्स अब डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित है जो उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखाता है।

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए अमेरिका की बायोटेक कंपनी नोवोवैक्स के साथ करार किया था। डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन के निर्माण और आपूर्ति में तेजी आएगी और इसका विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply