Uttar Pradesh

Samajwadi Party leader Shatarudra Prakash joins BJP: यूपी- चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए MLC शतरुद्र प्रकाश, मुलायम सिंह के है करीबी।

Samajwadi Party leader Shatarudra Prakash joins BJP.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधान पार्षद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। वर्ष 2021 के आखिरी दिन शतरुद्र प्रकाश ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर लखनऊ में समर्थकों समेत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई है, और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर शतरुद्र प्रकाश ने कहा, ‘‘हम लोग 1963 से आज तक गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से जुड़े रहे और राजनारायण जी के साथ सक्रिय रहे। मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि सोशलिस्ट आंदोलन सिकुड़ गया और भाजपा की गैर कांग्रेसवाद की राजनीति आगे बढ़ी।’’ शतरुद्र प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए काशी के विकास के लिए उनके कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पहले खासकर पूर्वांचल में जिलों की पहचान माफियाओं से होती थी, लेकिन आज जिलों की पहचान माफियाओं से नहीं हो रही है। इसके लिए भी उन्‍होंने मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सराहना की।

बता दें कि शतरुद्र प्रकाश छात्र जीवन से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहे हैं। डॉ. राममनोहर लोहिया, लोकबंधु राजनारायण और जनेश्वर मिश्र के राजनीतिक मूल्यों की पैरोकारी करने के साथ ही मुलायम सिंह यादव के भी शतरुद्र प्रकाश बेहद करीबी रहे हैं।

शतरुद्र प्रकाश के भाजपा में शामिल होने से यह माना जा रहा है कि सपा की चुनावी तैयारियों को वाराणसी में एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी इसे लेकर वाराणसी में सपा के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से ही मिलने लगे थे संकेत॥

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ ही संकेत ऐसे मिलने लगे थे कि शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा था। इसके अलावा शतरुद्र प्रकाश ने विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की थी कि विश्वनाथ धाम को विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए प्रयास किया जाए।

उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज सपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी शतरुद्र प्रकाश हमारे परिवार में शामिल हो गए।

Leave a Reply