State

जेपी नड्डा का बंगाल दौरा स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लिया फैसला।

BJP chief JP Nadda postpones Bengal visit amid rising Covid-19 cases.

कोलकाता। भारत समेत दुनिया का तकरीबन हर एक देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी पश्चिम बंगाल का दौरान स्थगित हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा की प्रदेश इकाई ने बताया कि कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 9-10 जनवरी को पश्चिम बंगाल का निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया गया है।

बता दे कि पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 9,073 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के मुकाबले 49.27 फीसदी ज्यादा हैं। इनमें से करीब आधे मामले राजधानी कोलकाता के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 16 संक्रमितों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर अब तक यहां महामारी से 19,810 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि बंगाल में सोमवार को कोरोना के 6,078 नए मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को आए नए मामलों में 4,759 मरीज कोलकाता के हैं जबकि एक दिन पहले यहां 1,958 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वालों में सबसे अधिक 5 कोलकाता महानगर के हैं जबकि पड़ोसी जिले उत्तरी 24 परगना में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Leave a Reply