National

लता मंगेशकर के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जताया शोक, कहा-भारत ने अपनी एक महान बेटी को खो दिया।

'India has lost a great daughter': Manmohan Singh mourns Lata Mangeskar's demise.

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को लता मंगेशकर को ‘भारत की कोकिला’ बताया और कहा कि भारत ने अपनी महान बेटी को खो दिया है। महान गायिका के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनका देहावसान राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा नुकसान है और इस रिक्तता को भर पाना असंभव है। सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘ मुझे लता मंगेशकर के निधन की खबर पाकर बहुत दुख हुआ।

भारत ने अपनी एक महान बेटी को खो दिया है। वह ‘भारत कीकोकिला’ थीं और अपने गानों से देश की सांस्कृतिक एकीकरण में गहरा योगदान दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी और मैं लताजी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शाति दे।’’ लता मंगेशकर (92) का रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर जनवरी में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply