NationalState

नासिक में भारत की पहली मोबाइल जैव सुरक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन।

India's First Biosafety Laboratory Launched In Maharashtra.

नासिक। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में देश की पहली चलती-फिरती स्तर 3 (बीएसएल 3) जैव सुरक्षा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ. पवार ने कहा कि यह प्रयोगशाला स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए एक बड़ी उत्साह की बात है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र ने स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए अबतक क सबसे बड़ा 64,000 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है। केंद्र ऐसी अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। चार और ऐसी प्रयोगशालाएं निकट भविष्य में बनेंगी।’’

इस प्रयोगशाला का डिजायन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) ने मुम्बई के जैवसुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजैड्स के साथ मिलकर तैयार किया था। पच्चीस करोड़ रूपये की लागत से बनी यह प्रयोगशाला अपने आप में एक आत्मनिर्भर इकाई है जहां एकल अभियान के लिए हर प्रणाली एवं उपकरण हैं।

आईसीएमआर निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि बीएसएल -3 प्रयोगशाला न केवल भारत बल्कि दक्षिणपूर्व एशिया में पहली ऐसी सुविधा है। डॉ भार्गव ने कहा, “2018 में, एक मोबाइल प्रयोगशाला बनाने का विचार आया।

सबसे पहले इसे अमेरिका, जापान और अन्य जगहों से लाने की कोशिश की गई। लेकिन बाद में हमने इसे यहां बनाने का फैसला किया। यह प्रयोगशाला सीडीएस यूएसए से दो कदम आगे है।

Leave a Reply