State

पटियाला में कैप्टन अमरिंदर की शर्मनाक हार, आप प्रत्याशी कोहली को मिली एकतरफा जीत।

Amarinder Singh, Punjab Ex Chief Minister, Loses In Patiala.

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव के धीरे-धीरे समाने आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अमरिंदर सिंह ने खुद की पार्टी का गठन किया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पटियाला ने ताल ठोकी थी। लेकिन इस सीट पर आम आदमी प्रत्याशी अजीत पाल सिंह कोहली को एकतरफा जीत मिली है।

रुझानों में आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत॥

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था और वो अपनी धुरी से आगे चल रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Reply