State

जम्मू कश्मीर: कबाड़ की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत, 14 घायल।

Jammu: Four dead, 14 injured after fire breaks out in scrap shop.

जम्मू। जम्मू में एक कबाड़ की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। दुकान के अंदर रखा सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया गया है।

एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह के मुताबिक, ‘जम्मू स्थित एक कबाड़ की दुकान में करीब शाम सवा छह बजे आग लगी। इससे दुकान के अंदर रखा सिलेंडर भी फट गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’

मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा॥

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। वहीं गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए 1 लाख रुपये और हल्की चोट वाले घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की।

Leave a Reply