Uttar Pradesh

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार।

Akhilesh Yadav slams BJP over LPG price hike, terms it 'gift of inflation'.

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव बीतने के बाद महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार।’’ इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…।’’

बता दें देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। नई कीमतें आज मंगलवार से लागू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 987.5 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 938 रुपये थी। अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार ये कीमतें बढ़ी हैं। यही नहीं जनता अब इसमें आगे भी समय-समय पर और वृद्धि की आशंका जता रही है।

यूपी के कई शहराें में कीमत 1000 पार॥

प्रदेश के दूसरे शहरों में कीमतें 1000 पार भी कर गई हैं। जानकारी के अनुसार 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर बस्ती में 1013 रुपये का हो गया है। यहां पहले गैस 963 रुपये में थी। इसी तरह अयोध्या में 962 रुपये से बढ़कर 1012 रुपये हो गया है। सोनभद्र में 1034 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। वहीं 5 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 381 रुपये चुकाने होंगे। मिर्जापुर में गैस का दाम 1021 रुपये हो गया है, जबकि मेरठ में कीमत 949.50 रुपये है।

अक्टूबर के बाद पहली बार बढ़ी कीमत।दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले करीब पांच महीने से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आया है। एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी, फिलहाल अभी यह 118.50 डॉलर प्रति बैरल है।

Leave a Reply