लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।
यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्द ही सूचना जारी कर सकता है। वहीं बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया। साथ ही विभाग की मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण में डीआईओएस को भी निलंबित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति ने जानकारी देते हुए विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बलिया जिले में 30 मार्च 2022 यानी कि बुधवार को दूसरी पाली की इंटरमीडिए परीक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। सीरीज 316-ईडी और 316-ईआई के प्रश्नपत्र लीक हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है। बाकी जिलों में पहले की तरह ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना॥
पेपर लीक होने के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट कर कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने कोई सीख नहीं ली। बलिया में परीक्षा से पहले ही 12वीं कक्षा का अंग्रेज़ी का प्रश्नपत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है।’ आगे कहा कि छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम जवाब दें।
बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल!
बता दे की बीती 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी। योगी सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे। परीक्षा शुरू होने के बाद कई जिलों से नकल की छिटपुट खबरें आई थीं। बुधवार को ही देवरिया जिले में ग्राम प्रधान के घर यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां लिखे जाने का मामला सामने आया था। यह भी खबर थी कि बलिया में बोर्ड का प्रश्नपत्र 500-500 रुपये में बिक रहा है। इसके बाद ही बुधवार को पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है।
पेपर लीक होने पर यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।