CityUP News

कानपुर- मूक-बधिर प्रेमी ने खुद को आग लगा प्रेमिका को लगाया गले, दोनों गंभीर रूप से झुलसे, युवक पहले से था शादीशुदा, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती।

Kanpur: Man sets self on fire, hugs a girl to kill her, both scorched.

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता में बुधवार सुबह जयपुर से पहुंचे शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आग का गोला बनने के बाद प्रेमिका को भी खींच कर गले लगा लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उर्सला में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। युवती के परिवार में पिता, भाई है, जबकि मां की मौत हो चुकी है। प्राइवेट कर्मी की बेटी मूकबधिर है। मूकबधिर युवती का कुछ महीने पहले जयपुर में रहने वाले विजय नाम के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। विजय भी मूक बधिर था। मूकबधिर प्रेमी जोड़े की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों चैट या फिर वीडियो कॉल पर सांकेतिक भाषा में बातचीत करते थे। विजय ने प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। युवती भी शादी के लिए तैयार हो गई थी।

प्रेमी पहले से था शादीशुदा॥

युवती ने पिता को पूरी बात बताई तो युवती के पिता ने विजय के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद पिता को पता चला कि विजय पहले से ही शादीशुदा है। इस पर उन्होंने बेटी को समझाया कि तुम्हारी शादी कहीं और करा देंगे। बेटी ने भी पिता की इस बात पर सहमति जता दी और विजय से शादी करने के लिए मना कर दिया। प्रेमिका की बात से विजय आहत हो गया। बुधवार को विजय प्रेमिका के घर पहुंच गया। युवती किचन में खाना बना रही थी और पिता स्नान कर रहे थे। विजय ने घर पर ही पेट्रोल से भरी दो लीटर की बोतल खुद पर डालकर आग लगा ली। युवती चीखने चिल्लाने लगी तो प्रेमी ने प्रेमिका को पकड़ कर गले से लगा लिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उर्सला में भर्ती कराया है।

बता दे की मूकबधिर प्रेमी जोड़े की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। प्रेमी जोड़ा वीडियो कॉल पर सांकेतिक भाषा में एक-दूसरे से बात करते थे। मूकबधिर जोड़े की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे, जबकि प्रेमी पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा है। जिसकी वजह से प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया था। इससे आहत प्रेमी बुधवार को प्रेमिका के घर पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद प्रेमिका को गले से लगा लिया। प्रेमी जोड़ा गंभीर रूप से झुलस गए। चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए। पानी डालकर प्रेमी-जोड़े की आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

युवक पर मुकदमा दर्ज॥

इस मामले में डीसीपी साउथ रवीन त्यागी ने बताया कि हंसपुरम चौकी क्षेत्र में जयपुर के रहने वाले विजय एक परिचित के घर में घुसकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मकान मालिक की बेटी को जलाने के उद्देश्य से अपनी ओर खींचा था। इस प्रकरण में दोनों ही झुलस गए हैं। दोनों का उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply