State

MNS का ऐलान- 3 मई को पूरे महाराष्ट्र के मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर की जाएगी ‘महाआरती’

MNS to perform Maha Aarti across Maharashtra on May 3; will use loudspeakers amid row.

मुंबई। महाराष्ट्र में अजान और हनुमान चालीसा का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के अपने स्थानीय मंदिरों में ‘महा आरती’ करने का ऐलान किया है। मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा कि MNS के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के स्थानीय मंदिरों में महाआरती करेंगे। मनसे ने दावा किया है कि ये आरती लाउडस्पीकर से की जाएगी।

राज ठाकरे की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि 3 मई को पूरे महाराष्ट्र में मंदिरों में लाउड स्पीकर लगाकर ‘आरती’ की जाएगी। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन सरदेसाई ने जानकारी दी है कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में अपने स्थानीय मंदिरों में 3 मई को ‘महाआरती’ करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘आरती’ लाउडस्पीकर पर की जाएगी।

सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक सभी पुलिस आयुक्तों, IG और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करेंगे, जिन्हें एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे ने 17 अप्रैल को अपने बयान में कहा था कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन अगर आप (मुस्लिम) लाउडस्पीकर पर अजान करते हैं, तो हमलोग भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुस्लिमों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूँगा कि क्या करना है? गौरतलब है कि कभी मुस्लिमों और अज़ान के विरोध में बाल ठाकरे ने भी यही तरीका अपनाया था। जिसे आज मनसे दोहरा रही है।

Leave a Reply