Nationalखेल

भारत ने पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई।

Thomas Cup 2022: PM Modi Leads Wishes For Team India On First Ever Gold Medal.

नई दिल्ली। भारत ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को परास्त करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस मुकाबले से शुरुआती तीनों मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। भारतीय पुरुष टीम के लिए लक्ष्य सेन ने एंथोनी गिंटिंग को 65 मिनट में 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। इसके बाद डब्ल्स में भी भारत ने शानदार खेल दिखाया। इस दौरान चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की जोड़ी ने मुकाबला अपने नाम किया और अंतत: किंदांबी श्रीकांत ने बाजी मारी। उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराया। खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। वहीं पीएम मोदी ने भी विजेता टीम को बधाई दी।

थॉमस कप टूर्नामेंट में लहराया तिरंगा॥

भारतीय टीम ने पहली बार थॉमस कप टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस दौरान भारत ने फाइनल में 3-0 से हरा दिया। यह अपने आप में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत थी। भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में भी अपना पूरा दम खम दिखाया। भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा है। जब भारतीय तिरंगा लहरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मुकाबला खेला और सफलता हासिल की।

पीएम मोदी ने दी बधाई॥

भारतीय खिलाड़ियों को थॉमस कप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है! हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

अनुराग ठाकुर ने इनाम का किया एलान॥

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बैडमिंटन टीम की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी, साथ ही टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि बधाई हो भारतीय टीम!

https://twitter.com/ianuragthakur/status/1525782549200445440?t=WWBmXDOwST4sxKF9OinYFA&s=19

विराट कोहली ने दी बधाई॥

क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा क्षण। थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई।

https://twitter.com/imVkohli/status/1525791526818680832?t=9x5kmATwKcKm4IvajUii2w&s=19

Leave a Reply