UP Newsजुर्म

यूपी- ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटक गिरफ्तार, हैदराबाद से आए थे आगरा।

UP- 4 tourists arrested for offering namaz at mosque in Taj Mahal premises.

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है। चारों युवक ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जबकि वहां सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हैदराबाद व आजमगढ़ से चार युवक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए थे। चारों ताजमहल घूमने के बाद परिसर में बनी मस्जिद पहुंचे, जहां जानकारी के अभाव में नमाज पढ़ने लगे। इसकी खबर मिलते ही ताज की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों पर्यटकों को मौके पर जाकर पकड़ा और स्थानीय ताजगंज पुलिस थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 में केस दर्ज किया है।

दरअसल, हर हफ्ते जुमा यानी शुक्रवार के दिन ही सिर्फ स्थानीय लोगों को ताज परिसर में बनी मस्जिद में आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में बाहर से आए इन पर्यटकों ने बुधवार को नमाज अदा की तो सीआईएसएफ के जवानों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

वही पुलिस की मानें तो पर्यटकों ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है। इससे माहौल खराब हो सकता था। इसी के चलते चारों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। फिलहाल पुलिस उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराने में जुटी है।

वहीं, पर्यटकों ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि हम हैदराबाद से हैं। हमने मस्जिद का बोर्ड लगा देखकर नमाज पढ़ी। हमने औरों को भी नमाज पढ़ते देखा तो हमें लगा कि नमाज पढ़ सकते हैं। वहां नमाज न पढ़ने को लेकर कुछ नहीं लिखा था।

इस संबंध में सीआईएसएफ की तरफ से कहा गया है कि इन चारों पर्यटकों की वजह से माहौल खराब हो सकता था और दूसरे लोग इसे मुद्दा बना सकते हैं। वहीं, युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है, ताकि वे उनकी जमानत ले सकें। इसके अलावा पुलिस पकड़े गए पर्यटकों के प्रमाणपत्रों का भी सत्यापन करा रही है, जिससे पता चल सके कि वे कहां ठहरे थे और कब आगरा आए थे। इस मामले पर इंतजामिया कमेटी का कहना है कि अगर ताज महल की मस्जिद में नमाज अदा करने पर पाबंदी है तो इसका नोटिस मस्जिद के बाहर लगाया जाए।

Leave a Reply