Hint

जयपुर में कुएं में मिली 3 बहनों और उनके 2 बच्चों के शव, परिवार ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू इलाके में शनिवार को एक कुएं में तीन बहनों और दो बच्चों समेत पांच लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये शव दूदू से करीब दो किलोमीटर दूर नरैना रोड पर एक कुएं में मिले। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस के अनुसार पांचों 25 मई को बाजार जाने की बात कहकर अपने घर ‘मीनो का मोहल्ला’ से निकले थे।

इसके बाद परिजनों ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर चिपकाकर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। दूदू के एसएचओ चेताराम ने कहा, सभी शव बाहर निकाल लिये गये हैं और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। तीनों मृतक युवतियां 25 वर्षीय कालू देवी, 23 वर्षीय ममता देवी और 21 वर्षीय कमलेश देवी सगी बहिनें थी। सबसे बड़ी बहन मृतका कालू देवी के दो मासूम बच्चे थे। एक 4 साल का था जबकि दूसरा बच्चा 1 महीने का था। इन सभी के शव शनिवार सुबह कुए में पड़े मिले हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

25 मई की दोपहर को अचानक लापता हुई तीनों बहिनें और दो मासूम।

तीनों मृतक युवतियां दूदू से 3 किलोमीटर दूर छप्या गांव की रहने वाली थी। दूदू कस्बे के मीणा की ढाणियों में इनका ससुराल था। बुधवार 25 मई की दोपहर को तीनों बहने और 2 मासूम अचानक लापता हो गए। अगले दिन गुरुवार 26 मई को परिजनों ने दूदू पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । साथ ही अनहोनी की आशंका जताई।

पानी में तैरते मिले शव॥

पुलिस इन तीनों युवतियों और दो मासूमों को तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह पांचों के शव एक कुएं में पड़े मिले। कुएं में पानी भरा था। ऐसे में पानी में डूबने से इन पांचों की मृत्यु हो गई। शव पानी में तैरते हुए पाए गए।

युवतियों के पीहर पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप॥

तीनों युवतियों का ससुराल एक ही परिवार में था। पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले इन तीनों युवतियों को परेशान करते थे। पिछले दिनों उनके साथ मारपीट भी की गई थी। दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। दूदू उप अधीक्षक अशोक चौहान के निर्देशन में जांच शुरू की गई है।

Exit mobile version