CityUP News

राष्ट्र निर्माण की बात करने वाले नफरत के मुद्दे पर खामोश, हमें हमारे ही देश में बना दिया गया है अजनबी- महमूद मदनी।

We have been made strangers in our own country- Jamiat Ulama-e-Hind chief.

सहारनपुर। जमीयत- उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पांच हजार से अधिक संगठनों के मुसलमानों की उपस्थिति में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कथित तौर पर मुल्क में बढ़ती साम्प्रदायिकता पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सभाओं में अल्पसख्यकों के खिलाफ कटुता फैलाने वाली बातें की जा रही हैं लेकिन सरकार ने इस ओर आंखें मूंदी हुई हैं। मुस्लिम संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि देश के बहुसंख्यक समुदाय के दिमाग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के ‘संरक्षण में ज़हर घोला जा रहा है’। उन्होंने भाजपा सरकार पर देश में बहुसंख्यक समुदाय के दिमाग में जहर घोलने में लगे लोगों की रक्षा करने का आरोप लगाया।

इस दौरान महमूद मदनी भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि मुसलमानों का चलना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि, हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है। लेकिन जो एक्शन प्लान वो लोग तैयार कर रहे हैं, उस पर हमें नहीं चलना है। उन्होंने कहा कि हम आग को आग से नहीं बुझा सकते हैं। नफरत को प्यार से हराना होगा।

देवबंद जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि देश के मुस्लिमों, मध्यकालीन भारत के मुस्लिम शासकों, इस्लामी सभ्यता व संस्कृति के खिलाफ भद्दे व निराधार आरोपों को जोरों से फैलाया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाए, उन्हें आजाद छोड़कर और पक्ष लेकर उनके हौसले बढ़ा रहे हैं। सरकार व आरएसएस पर हमला बोलते हुए मदनी ने कहा कि सभी लोग राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र को मजबूत करने की बात करते हैं, लेकिन नफरत के मुद्दे पर खामोश रहते हैं।

देवबंद की ईदगाह में शनिवार सुबह शुरू हुए जमीयत उलमा- हिद की राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी के दो दिवसीय अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य मदनी ने मुस्लिमों को देश का सबसे कमजोर तबका बताते हुए कहा कि इसका यह मतलब नहीं, हम हर बात को सिर झुकाकर मानते जाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि एकता और अखंडता की बात करने वाले वर्ग विशेष को परेशान किया जा रहा हैं। हम नफरत का जवाब नफरत से दे सकते हैं, लेकिन देश का मुसलमान कभी ऐसा नहीं करेगा। अधिवेशन में मुल्क भर से आए करीब दो हजार उलमा ने देश के वर्तमान हालात पर चिंता जताई।

साजिश के तहत बनाया जा रहा देशवासियों को बांटने का माहौल- नोमानी॥

मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि यह देश एक गुलदस्ते की तरह है। हर धर्म के मानने वाले और विभिन्न संस्कृति के लोग एक साथ प्यार और मोहब्बत के साथ रहते हैं। अफसोस की बात है कि मुल्क में साजिश के तहत कुछ इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि देशवासियों को आपस में बांटा जा सके। इस तरह की साजिशें मुल्क की तरक्की के लिए नुकसानदायक हैं। धर्म संसद की जगह सद्भावना संसद करेगी जमीयत देवबंद। अधिवेशन में पिछले दिनों हरिद्वार और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में हुई धर्म संसद को लेकर भी चर्चा हुई। यह एलान किया गया कि धर्म संसद के स्थान पर जमीयत जगह-जगह सद्भावना संसद करेगी।

Leave a Reply