वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हर दिन जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी टीम के साथ अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण हटवा रहे हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने फुलवरिया रेलवे गेट नंबर चार के पास अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर द्वारा निर्माणाधीन लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के दोनों ओर से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
शुक्रवार दोपहर जिला प्रशासन का अतिक्रमण दस्ता और मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मय फोर्स पहुंचे। वहा मौजूद टीम ने निर्माणाधीन आरओबी के दोनों तरफ बने मकानों के अतिक्रमण वाले हिस्से को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ भवन स्वामियों द्वारा अपना अतिक्रमण स्वंय हटाने को राजी हुए। इसपर उन्हें 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की मोहलत देकर दस्ता वापस चला गया।
इससे पहले बीते शनिवार को चौकाघाट आयुर्वेद महाविद्यालय चौराहा से नक्खीघाट रेलवे फाटक तक दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण एवं पार्किग को हटाया गया था।
बता दें कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की थी। इसमें उन्होंने सड़कों से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। तब से यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है। लगातार सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि यातायात सुगम हो और दुर्घटनाएं कम हों। खासतौर पर शहर के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाना है। क्योंकि यहां लगने वाले जाम से कई इलाकों का यातायात प्रभावित होता है। इसके अलावा शहर से बाहर निकलने वाले हाईवे तक जाम पहुंच जाता है। जिसे ठीक करवाने में यातायात पुलिस को घंटों लग जाते हैं, और आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।