मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को एक औद्योगिक प्रतिष्ठान की रेल पटरी से पुलिस ने बोरे में बंद 17 वर्षीय एक किशोरी का शव बरामद किया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोरी का शव रेहला थानान्तर्गत ग्रासिम इंडस्ट्रीज के लिए इस्तेमाल होने वाली रेल पटरी से बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर रेहला के थानेदार नेमधारी रजक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट है कि मामला हत्या का है इसलिए पुलिस का ध्यान फिलहाल शव की शिनाख्त पर है ताकि जांच में अपेक्षित मदद मिल सके।
उन्होंने बताया कि बंद बोरे में लङ़की के कपङे़ फटे हुए थे, अतः यह सिर्फ हत्या है या बलात्कार के बाद हत्या की गई है, यह तय कर पाना फिलहाल मुश्किल है। उन्होंने बताया कि यह पोस्टमार्टम