National

ईडी ने राहुल गांधी से तीसरे दिन करीब 8 घंटे की पूछताछ, शुक्रवार को फिर आने को कहा, अब तक 240 ,कांग्रेसी हिरासत में।

3 Days, 30 Hours Of Questioning; Rahul Gandhi Summoned Again On Friday|

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की गई। ईडी ने कांग्रेस नेता को फिर गुरुवार को बुलाया था, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताते हुए एक दिन की छूट मांगी, जिसके बाद एजेंसी ने उनसे शुक्रवार को आने को कहा।

तीसरे दिन राहुल गांधी से इस अखबार पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी यंग इंडिया के निर्णयों में उनकी भूमिका से जुड़े पहलुओं पर सवाल किए। लगातार तीसरे दिन राहुल को पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच कई जगह संघर्ष हुआ।

राहुल गांधी सुबह 11.35 बजे बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से दोपहर 12 बजे पूछताछ आरंभ हुई। अधिकारियों का कहना है कि तीन दिनों की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉडिंग की गई। उनके बयानों को ए4 आकार वाले कागज पर टाइप किया जा रहा है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है तथा इसके बाद जांच अधिकारी को इसे सौंपा जाता है। करीब साढे़ तीन घंटे की पूछताछ के बाद राहुल लंच ब्रेक के लिए बाहर निकले और अपने घर गए। फिर एक घंटे बाद ईडी दफ्तर लौट आए। तीसरे दिन की पूछताछ खत्म होने के बाद एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय से बाहर निकले। जांच एजेंसी ने उनसे करीब आठ घंटे पूछताछ की। बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद ईडी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है।

एक तरफ ईडी अपने दफ्तर के भीतर राहुल गांधी से पूछताछ कर रही थी तो तो दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के साथ गिरफ्तारियां दे रहे थे। इनमें राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल थे।

कांग्रेस ने की शिकायत॥

कांग्रेस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी और एसएचओ के साथ मुलाकात की और एक विस्तृत लिखित शिकायत दी। शिकायत में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बिना किसी आरोप के 24 अकबर रोड पर दफ्तर में प्रवेश करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने की अवैध कार्रवाई के बारे में बताया गया।

आठ साल का कार्यकाल देश के लिए काला अध्याय- अशोक गहलोत॥

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की पूछताछ को तीसरे दिन भी जारी रखने पर सवाल उठाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार के बीते आठ साल का कार्यकाल देश के लिए काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। देश में चारों तरफ नफरत व तनाव का माहौल है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोकतंत्र खतरे में है। गहलोत ने कहा कि विपक्ष को निशाना बनाकर ध्यान बंटाया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ गया है। चूंकि राहुल गांधी ही अकेले नेता हैं जो मोदी सरकार का मुकाबला कर रहे इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है। ईडी जैसी हरकत कर रहा है उससे साफ है कि राहुल गांधी को तंग किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता को फंसाने की हर कोशिश होगी नाकाम- भूपेश बघेल॥

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की कांग्रेस के नेतृत्व को परेशान कर फंसाने की हर कोशिश नाकाम होगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ईडी की राहुल से की जा रही लगातार पूछताछ पर सवाल उठाते स्पीकर ओम बिरला को बुधवार को पत्र लिखा। इसमें अधीर ने कहा कि ईडी जिस तरह राहुल को रोजाना तीन दिनों से 11-11 घंटे बैठाकर पूछताछ कर रही है वह जान बूझकर अपमानित और प्रताडि़त करना है। उन्होंने कहा कि एक सम्मानित सांसद के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार राजनीतिक हिसाब बराबर करने के घृणित षडयंत्र की ओर इशारा कर रहा है।

इससे पहले मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से आज यानी बुधवार को भी पेश होने के लिए कहा था।

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से सटे इलाके में धारा 144 लागू कर रखी है।

मुख्य विपक्षी दल ने अपने नेता से ईडी की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ और गांधी परिवार की विश्वसनीयता खत्म करने का प्रयास करार देते हुए दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है, क्योंकि उन्होंने किसानों, नौजवानों व मजदूरों के हक की आवाज उठाई है तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रामकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।

ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित है।

अब तक 240 लोगों को लिया हिरासत में॥

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से आज करीब 240 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 8-10 वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हैं। बाकी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया। कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हमारे साथ हाथापाई भी की। जिससे एक-दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुद लोगों ने टायर भी जलाए।

Leave a Reply