UP NewsVaranasi CrimeVaranasi news

मथुरा- फेसबुक पर दोस्ती से इनकार करने पर सिरफिरे ने घर में घुसकर किशोरी को उतारा मौत के घाट, मां को किया घायल।

Youth kills minor for not accepting friend request on Facebook in UP's Mathura.

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित नगला बोहरा इलाके में फेसबुक पर दोस्ती से इनकार करने पर एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर वहां रह रहीं किशोरी और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बेटी की मौत हो गई, वहीं मां घायल है। वारदात के बाद युवक ने खुद के पेट में भी चाकू घोंप लिया, जिससे वह भी घायल हो गया। मां और सिरफिरे युवक का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है फेसबुक पर सिरफिरे आशिक से किशोरी ने दोस्ती करने से साफ इनकार कर दिया तो वह रविवार की देर शाम मथुरा पहुंचा और किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बचाने आई मां को भी घायल कर दिया और खुद को भी चाकू से वार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। दोनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

शादी के कार्ड में रखकर लाया था चाकू॥

जानकारी के मुताबिक़ थाना हाईवे के नगला बोहरा में पहुंचे युवक के हाथ में शादी के कार्ड में चाकू रखा हुआ था। घर में घुसते ही सिरफिरे ने किशोरी के सामने आते ही कार्ड के अंदर रखे चाकू को निकालकर दनादन वार शुरू कर दिए। मां सुनीता बचाने आई तो उस पर भी सिरफिरे ने चाकू से वार कर डाले। बाद में खुद के सीने पर वार करके खुदकुशी की कोशिश की। इस वारदात को देखकर छोटी बहन तनु और छोटा भाई हेमंत काफी दहशत में हैं।

मृतका के पिता नगला बोहरा निवासी तेजवीर सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। वह फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रविवार की देर शाम उनके घर मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा (थाना मंडी) निवासी अवि कश्यप पहुंचा। उसके हाथ में शादी का कार्ड था, जिसमें चाकू छिपा रखा था। युवक ने घर में घुसते ही रिटायर्ड फौजी की बेटी सोनम (16) पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

खून से लथपथ सोनम फर्श पर गिर पड़ी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बेटी को बचाने आई मां सुनीता को भी कंधे और कमर में चाकू से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश की।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता तेजवीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फेसबुक पर दोस्ती से इनकार करने पर सिरफिरे युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त घर पर मृतका के छोटे भाई-बहन भी थे। वारदात के बाद से दोनों दहशत में हैं। उधर, खबर मिलते ही फरीदाबाद से पिता तेजवीर सिंह मथुरा पहुंच गए। बच्चों को परिवार के पास छोड़कर तेजवीर थाने पहुंचे। यहां पर सिरफिरे आशिक के खिलाफ तहरीर दी।

Leave a Reply