New Delhi

5 हजार फीट की ऊंचाई पर दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान में अचानक फैला धुआं, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग।

SpiceJet aircraft makes emergency landing at Delhi airport after crew notices smoke in cabin.

नई दिल्‍ली। दिल्ली से जबलपुर के लिए जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट शनिवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी दिया कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। दरअसल, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा। विमान में कुल 230 यात्री सवार थे।

स्‍पाइसजेट के प्रवक्‍ता के अनुसार, विमान को सकुशल दिल्‍ली एयरपोर्ट वापस लाया गया। प्रवक्‍ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। विमान में आग किसी वजह से लगी थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस संबंध में विस्‍तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे थे। वहीं इस घटना को लेकर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने डीजीसीए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण डीजीसीए एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को सलाम। बता दें कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से जबलपुर भेजा जाएगा।

बता दें कि दो हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब स्पाइसजेट के विमान में आग लगने की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जून को पटना से दिल्ली की फ्लाइट में भी ऐसा ही एक घटना हुई थी। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट की फ्लाइ की इंजन में आग लग गई। आनन-फानन में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए का कहना था कि पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगी। विमान के इंजन से धुआं उठने पर आनन-फानन में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

Leave a Reply