CityCrime Against WomenUP News

यूपी- सात माह कि बच्ची से 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, मासूम के दादा का दोस्त था आरोपी- गिरफ्तार।

7-month-old baby raped by 45-year-old grandfather's friend in UP's Noida.

नोएडा। उत्तर प्रदेश नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर सात माह की बच्ची के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति ने बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव की सात माह की बच्ची के साथ बुधवार दोपहर को मनोज (45) ने बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची के दादा का दोस्त था और उनसे मिलने दोपहर घर पर आया था और उसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के दादा की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है।

Leave a Reply