Covid 19National

देश में कोरोना के मामले 18 हजार के पार, 24 घंटे में 38 लोगों की हुई मौत।

India records 18,815 new Covid cases, 38 deaths in last 24 hours.

नई दिल्ली।देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,22,335 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शु्क्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 38 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है।

पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,878 मामलों की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 नमूनों की जांच की गई। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण से जिन 38 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें केरल के 16, महाराष्ट्र के आठ, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के दो-दो और असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, मेघालय, राजस्थान और तमिलनाडु के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। देश में संक्रमण से अब तक कुल 5,25,343 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,964, केरल से 70,089, कर्नाटक से 40,122, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,277, उत्तर प्रदेश से 23,545 और पश्चिम बंगाल से 21,233 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Leave a Reply