वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगवा-सामने घाट मार्ग पर स्थित बीयर की दुकान पर बीती रात बेखौफ चोरों ने धावा बोला। चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर दुकाने में घुसे और कैमरा तोड़ दिया। जमकर बीयर गटकी फिर कैशबॉक्स को तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये लेकर निकल गए। दुकान में चोरी होने की सूचना पर सोमवार सुबह दुकान संचालक हेमंत यादव मौके पर पहुंचा।
उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला और मामले की छानबीन में जुट गई। हेमंत के मुताबिक, दो दिन बैंक में अवकाश होने के कारण बीयर की बिक्री का सारा पैसा दुकान में रखा था। रविवार और शनिवार को बिक्री भी अधिक हुई थी।
बीयर शॉप का लाइसेंस कृष्णा नगर सामनेघाट निवासी हेमंत की मां स्वभावती देवी के नाम से है। बीयर शॉप में काम करने वाले चार वर्कर दुकान से सटे बगल वाले कमरे में सो रहे थे। बारिश होने के कारण देर रात दीवार तोड़ते समय उन्हें कोई आवाज सुनाई नहीं पड़ी।