CityUP News

यूपी- मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा के खिलाफ पुलिस का एक्शन, गाजीपुर में सवा दो करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क।

UP: Land worth Rs 2.5 crore in Mukhtar Ansari's wife name attached in Ghazipur.

गाजीपुर। यूपी माफिया मुख्तार अंसारी और उसके स्वजन के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। शनिवार को शहर के गोराबाजार, रजदेपुर और फुल्लनपुर में मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी की सवा दो करोड़ की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया। सबसे पहले गोराबाजार की संपत्ति को कुर्क किया गया और उसके बाद फुल्लनपुर और रजदेपुर। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स उपस्थित रही। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे स्वयं लीड कर रहे थे।

नगर के तीन स्थानों गोराबाजार, रजदेपुर और फुल्लनपुर की भूमि संपत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की गई। ये सभी भू-संपत्ति पत्नी आफसा अंसारी के नाम पर दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया

कि आफसा अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला गोराबाजार में 191 वर्ग मीटर, रजदेपुर में 162.27 वर्ग और कुंदनपुर में 159 वर्ग मीटर भूमि है। तीनों को मिलाकर 2.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।

एक महीने में 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क॥

बता दें कि बीते दो अगस्त को प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर कार्रवाई का आदेश तीन अगस्त को जारी हुआ था। इससे पहले गुरुवार को भी मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम 50 लाख रुपये की अचल भू-संपत्ति को फिर कुर्क किया गया था।

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जफरापुर में यह कार्रवाई हुई थी। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से मुख्तार गैंग से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि माफिया और उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ अभियान चला कर भूमि जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

पिछले एक महीने में 24 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसमें मुख्तार अंसारी की ही 19 करोड़ की संपत्ति है। उसके गिरोह के अन्य लोगों द्वारा अपराध से अर्जित नामी और बेनामी संपत्तियों के चिन्हित करने का काम चल रहा है। संपत्तियों का पता चलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लंबे समय से फरार है आफसा अंसारी॥

आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया है। कोर्ट की ओर से गैरजमानती वार्ट जारी हो चुका है। हाजिर न होने के चलते पुलिस मुख्तार की पत्नी की कई संपत्तियों की कुर्की की जा रही है।

इससे पहले बीते दिनों पुलिस ने लखनऊ में दो अवैध संपत्तियों को कुर्क किया था। तब मुख्तार अंसारी के सहयोगी भीम सिंह की जमीन पर ये कार्रवाई हुई थी। लखनऊ में भीम सिंह के आवास और एक जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply