Maharashtraजुर्मबड़ी खबर

महाराष्ट्र के जालना में IT का छापा; 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना समेत 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त।

Assets Worth Rs 390 Crore Seized In Tax Raids In Maharashtra's Jalna.

मुंबई। महाराष्ट्र में के जालना और औरंगाबाद में आयकर विभाग ने छापेमारी की। ये छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों के मालिक के यहां हुई है। इस छापेमारी में आयकर विभाग करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है। इसके अलावा 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, हिरे मोती के दाघिने और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को आयकर विभाग ने जब्त किया है। इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए।

छापेमारी के दौरान इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। इस बात की आधिकारिक जानकारी किसी को नहीं दी गई थी। ये कार्रवाई 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हुई है. इस कार्रवाई को आयकर विभाग की नासिक टीम ने अंजाम दिया है। इस रेड को आयकर विभाग के 260 कर्मचारी, 120 गाड़ियां और 5 टीमों ने मिलकर अंजाम दिया है। हालांकि, अभी और भी जगह छापेमारी चल रही है।

सुबह 11 से रात 1 बजे तक हुई गिनती॥

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापे में मिले हुए कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया। सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ तो रात 1 बजे तक गिनती हुई।

फार्म हाउस में छिपा रखा था कैश॥

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी इनकम टैक्स चोरी कर रही हैं। जिसके बाद विभाग एक्शन में आया। विभाग ने कंपनी के निदेशकों और उनसे जुड़ अधिकारियों के घर और कारखाने में छापेमारी की। घर पर कुछ नहीं मिला लेकिन शहर के बाहर फार्म हाउस में हुई छापेमारी में भारी नकद बरामद हुआ।

Leave a Reply