National

जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ।

Jagdeep Dhankhar takes oath as India’s 14th Vice-President.

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और जगदीप धनखड़न ने आज 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। धनखड़ को देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत मोदी सरकार के मंत्री और सांसद उपस्थित रहे। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा को भारी अंतर से मात दी थी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज शपथ लेने से पहले दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के स्मारक गए। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन में मौजूद मोदी सरकार के मंत्रियों, पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत भवन में मौजूद बाकी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रगान के बाद धनखड़ को दूसरी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि 6 अगस्त को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में सत्ता पक्ष की ओर से जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा मैदान में थीं। 6 अगस्त को ही घोषित नतीजों के अनुसार, जगदीप धनखड़ को 525 और मार्गरेट अल्वा को सिर्फ 181 वोच प्राप्त हुए थे। इस इलेक्शन में 725 सांसद ने वोट दिया था जिसमें 710 मत वैध और 15 वोट अवैध पाए गए थे।

Leave a Reply