UP NewsUttar Pradesh

नोएडा : पत्नी पर पति की हत्या का आरोप

Noida: Wife accused of killing husband.

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को बृहस्पतिवार दोपहर को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को शराब पीकर आये पति से आरोपी का विवाद हुआ था।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाले राम कुमार (30) राजमिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को राम कुमार शराब पीकर आया तो उसकी पत्नी ममता के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया।

आरोप है कि ममता ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सिंह ने बताया कि आज सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply