जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाहि के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली से वाराणसी आ रही दर्शनार्थियों से भरी वॉल्वो बस हौज पाहि के पास ट्रक से टकराने के बाद गड्ढे में उतर गई। हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया।
दिल्ली के द्वारिकापुर सेक्टर-19 से 44 लोग वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए शुक्रवार की रात नौ-दस बजे के बीच निकले थे। बस शाम करीब पांच बजे जैसे ही जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाही के पास पहुंची बगल से गुजर रहे ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में टकरा गई।
हादसे के बाद गाड़ी बेकाबू होकर खाई में चली गई। वहां कीचड़ होने के कारण गाड़ी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। कीचड़ न होती तो बस खाई में पलट सकती थी या सामने पेड़ से टकरा जाती। हादसे में 26 यात्री जख्मी हो गए। घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं।
सूचना पर एएसपी सिटी संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी, एसडीएम सदर ज्योति सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से बस के शीशे तोड़े गए। इसके बाद सीढ़ी बस में डालकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। एएसपी सिटी ने बताया कि सभी दर्शनार्थी हैं।
यात्रियों के मुताबिक बस चालक को झपकी आ गई थी। घायलों में चालक देशराज (45), खलासी रंजित (26) के अलावा सुनीता (65) , चंदा (55) , गीता (54) , उर्मिला (45), मोनिका (24) , कुशुम रावत (40), पूनम रावत (35), परमिला (50), उपेंद्र सिंह (28), वीरेंद्र सिंह (65), प्रदीप सिंह रावत (32), रंजित कुमार (19), विनोद (28) समेत 26 लोग हैं। इनमें 11 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी को जिला अस्पताल से वाराणसी भेज दिया गया।