CityMaharashtra

महाराष्ट्र में भीषण ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जोरदार टक्कर, 50 यात्री घायल।

Over 50 injured as passenger train collides with goods train, derails in Maharashtra’s Gondia.

महाराष्ट्र में आज बुधवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां एक यात्री ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गईं। इस घटना में कम से कम 50 यात्री घायल हुए हैं। बताया गया कि गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे एक यात्री ट्रेन ने मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

13 की हालत गंभीर॥

एएनआई के मुताबिक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन (भगत की कोठी) के बीच सिगनल ना मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना में किसी के मृत्यु की सूचना नहीं है। हालांकि 13 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।

घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया॥

घटना में घायल यात्रियों को गोंदिया के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताय गया कि मध्य रात्रि में भगत की कोठी यात्री ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आगे जा रही थी कि मगर गोंदिया शहर से पहले मालगाड़ी को सिगनल नहीं मिला और वो पटरी पर खड़ी थी। ऐसे में सिगनल ना मिलने की वजह से यात्री ट्रेन ने उसको टक्कर मार दी।

Leave a Reply