रामल्ला। वेस्ट बैंक में इज़राइली बलों के साथ संघर्ष के दौरान एक फलस्तीनी किशोर की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य लोग घायल हो गए। फलस्तीन के चिकित्सा कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फलस्तीन रेड क्रीसेंट आपात सेवा ने बताया कि उत्तरी वेस्ट बैंक के नब्लस शहर में वसीम खलीफा (18) की मौत हो गई और 35 अन्य फलस्तीनी घायल हो गए।
हिंसक झड़प की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है। इज़राइली सेना ने भी इस मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इज़राइल नियमित रूप से वेस्ट बैंक में छापेमारी कर गिरफ्तारियां कर रहा है। एपी निहारिका शोभना शोभना 1808 1330 रामल्ला