गया। बिहार के गया में सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। नीतीश कुमार शुक्रवार को सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से बिहार के गया में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, बिहार के कई जिलों में कम बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस वजह से सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को जहानाबाद अरवल समते कई जिलों का हवाई दौरा करने निकले थे। वहीं, गया के डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि इसे इमरजेंसी लैंडिंग कहना उचित नहीं होगा। मौसम की खराबी की वजह से सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारा गया है।
गौरतलब है कि मॉनसून सीजन में अभी तक बिहार में सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जून से अब तक औसतन 602 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अबतक मात्र 378 मिमी बारिश ही अभी तक हुई है, जिस कारण बिहार में सूखे के आसार बन रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। यही कारण था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे।
यही नहीं, बिहार के कई जिलों में 40 फीसदी में भी कम बारिश हुई है। 40 फीसदी से कम बारिश होने वाले जिलों में लाखीसराय और भागलपुर भी शामिल हैं। कम बारिश होने के कारण कई जिलों में धान की रोपनी भी प्रभावित हुईं हैं। खासकर के रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जैसे जिलों में स्थिति बेहद ही खराब है। बारिश नहीं होने के कारण यहां के किसान पूरी तरह नहर पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन नहर में पानी नहीं होने की वजह से हालत बद से बदतर होने का खतरा मंडरा रहा है।