National

अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

Congress workers pay floral tributes to Rajiv Gandhi on 78th birth anniversary.

अमेठी। पूर्व प्रधानमंत्री और अमेठी से सांसद रहे राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर शनिवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गौरीगंज स्थित पार्टी के मुख्‍य कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी के पथ पर ले जाने और कंप्यूटर क्रांति लाने में मदद करने वाले महान नेता को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि राजीव गांधी संचार व कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे और उन्होंने पंचायती राज, नवोदय विद्यालय व 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देकर भारत को अग्रिम पंक्ति के देशों में खड़ा किया।

सिंघल ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि जिस 21 वीं सदी के भारत का सपना उन्होंने देखा, उसे पूरा करने के लिये पूरी ताकत लगा दी। अमेठी के विकास के साथ इसे वैश्विक पहचान दी। आज भी अमेठी के घर- घर मे राजीव जी की स्मृति विद्यमान है। इससे पहले दिन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेठी में राजीव चौक (सगरा तिराहा) पर राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात गौरीगंज में पार्टी कार्यालय तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply