CityTamil Naduजुर्म

दीवार में छेद कर शराब की दुकान में घुसे दो चोर; चोरी से पहले पी के नशे में धुत, निकलते वक्त छेद में फंसे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

Two Men Drill Holes in Liquor Store Wall and Booze, Caught Red-handed by Cops in Tamil Nadu.

तिरुवल्लुर। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो शख्स चोरी के इरादे से शराब की दुकान की एक दीवार में छेद करके अंदर घुसे और चोरी से पहले वे वहीं बैठकर शराब का सेवन करने लगे। हालांकि, गश्त पर घूम रही पुलिस की एक टीम ने जब वाइन शॉप में संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो उन्होंने जाकर निरीक्षण किया, जिससे दोनों चोर पकड़े गए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप चोरों को दीवार में बने छेद से बाहर निकलते देख सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, चोरी की यह घटना चेन्नई के तिरुवल्लूर स्थित कवरैप्पेटूटै की है। यहां एक सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन शनिवार रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया। सेल्समैन के जाने के बाद दो चोरों ने दुकान में चोरी की नीयत से पीछे वाली दीवार को तोड़कर उसमें बड़ा-सा छेद कर दिया।

छेद करने के बाद दोनों चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और चोरी की। इसके बाद दोनों दुकान में बैठकर शराब पीने लगे। फिर जब एक चोर ने दीवार से बाहर निकलने की कोशिश की तो, वो उसमें फंस गया। नशे की हालत में होने के कारण वह छेद से बाहर नहीं निकल सका।

तभी वहां से एक पुलिस की गश्ती गाड़ी निकल रही थी। चोरों का शोर सुन गाड़ी रुकी और पुलिसवालों ने देखा कि एक व्यक्ति दीवार में फंसा हुआ है और उसमें से निकलने की कोशिश कर रहा है। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि ये दोनों चोर हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को दुकान से बाहर निकाला।

पुलिस को चोरों से 14 हजार रुपये कैश मिला है। साथ ही चोरों ने शराब की बोतलें चुराने में अफसल होने की बात भी कबूली है। लुटेरों की पहचान पल्लीकरनई निवासी सतीश और विल्कुपुरम में रहने वाले मुनियान के रूप में हुई। जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ चोरी के कई मामले लंबित हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply