नई दिल्ली। एशिया कप खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज आवेश खान मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि उनके स्थान पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा रहा है। दीपक चाहर को स्टैंड बाय मोड में रखा गया था। ऐसे में आवेश खान के बाहर होने पर उन्हें मौका दिया गया है।
आवेश खान को क्या हुआ ?
तेज गेंदबाज की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रही है। इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था और न ही श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आवेश खान वायरल फीवर का शिकार हुए हैं और पिछले 5 दिनों से होटल के बाहर नहीं निकले थे। हालांकि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि आवेश खान को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ़ गई है। वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा। दीपक चाहर यहां है ही और उसे टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम को आवेश खान से पहले रवींद्र जडेजा के तौर पर बड़ा झटका लगा था। उनके स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था। बीसीसीआई ने बताया था चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने का ऑपरेशन हुआ है, जो सफल रहा और वो जल्द ही रिहैब में दिखाई देंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाने के बाद भारतीय टीम के सामने करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ-साथ 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को भी जीतने की जरूरत होगी। नहीं तो आगे का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा।