State

सोनाली फोगाट के परिवार से हिसार में मिले केजरीवाल, कहा- मौत की होनी चाहिए CBI जांच।

Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann visit Sonali Phogat's family, demand CBI probe into death.

हिसार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को हिसार पहुंचे। यहां गांव ढंढूर स्थित सोनाली फोगाट के फार्महाउस पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। सोनाली फोगाट के परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा क‍ि परिवार की तरह हम भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं, ताक‍ि असली दोषी सामने आ जाएं।

दरअसल हरियाणा में फोगाट के गृहनगर हिसार में परिवार से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा क‍ि हरियाणा और गोवा दोनों में बीजेपी की सरकार है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने कहा क‍ि सीबीआई जांच में जितनी देरी होगी, संदेह उतना ही बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि कई आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि अपराध में प्रमुख नेता और बड़े व्यवसायी शामिल हैं। अगर सीबीआई जांच करेगी तो ये सारे संदेह दूर हो जाएंगे।

परिवार पहले ही कर चुका है CBI जांच की मांग॥

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान- मेक इंडिया नंबर 1 की शुरूआत करने के लिए अपने जन्मस्थान हिसार में थे। 23 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में मारे गए टिकटॉक स्टार फोगाट के परिवार के बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की संभावना है। परिवार पहले ही मांग कर चुका है कि मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए न कि पुलिस से। इससे पहले, पीड़ित परिवार ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और सीबीआई जांच की मांग की थी।

Leave a Reply