Hint

भदोही में कपड़े की दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा के कपड़े जलकर राख।

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही-गोपीगंज मार्ग स्थित देवनाथपुर बाजार में गुरुवार सुबह कपड़े की एक दुकान व गोदाम में आग लग गई। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक एक करोड़ से ज्यादा के कपड़े जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तीन मंजिला दुकान व गोदाम में सुबह करीब नौ बजे आग लगी जो दो बजे शांत हुई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मची रही। आशंका जताई जा रही है कि शार्टसर्किट से आग लगी है।

देवनाथपुर गांव निवासी हरिलाल मौर्य की देवनाथपुर बाजार में कपड़े की दुकान और गोदाम है। नीचे के तल पर दुकान और ऊपर के दो मंजिला में गोदाम बनाया गया है। बुधवार शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंदकर घर चले गए। गुरुवार सुबह नौ बजे दुकान से धुआं निकलते देख खलबली मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक हरिलाल वहां पहुंचता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटों को देख आनन-फानन दुकान से सटे मकानों को खाली कराया गया। औराई, भदोही, ज्ञानपुर सहित मिर्जापुर से दो दमकल वाहन मंगाए गए।

फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एक करोड़ से ज्यादा के कपड़े जलकर राख हो गए थे। अगलगी की घटना के चलते पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर भदोही गोपीगंज मार्ग पर आवागमन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया था।

आग के कारण तीन मंजिला मकान को भी नुकसान हुआ है। पीड़ित के मुताबिक गोदाम में एक लाख से अधिक के कपड़े रखे थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ भुवनेश्वर पांडेय सहित भदोही, ज्ञानपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। आग में हुए नुकसान की सही जानकारी आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा।

Exit mobile version