PunjabStateजुर्म

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुआ MMS कांड! हॉस्टल की 60 छात्राओं के नहाते हुए बनाएं गये वीडियो, जांच में जुटी पंजाब पुलिस

मोहाली। चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली की एक महिला छात्रा को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना के विरोध में शनिवार देर रात बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज लीक हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ छात्राओं के आत्‍महत्‍या का प्रयास करने की जानकारी आई। हालांकि, मोहाली पुलिस ने मेडिकल रिकॉर्ड्स के हवाले से दावा किया कि किसी छात्रा ने स्‍यूसाइड की कोशिश नहीं की है।

एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। सोनी के मुताबिक, लड़की ने एक वीडियो बनाया था। बाद में अफवाह फैली कि कई और वीडियोज भी बनाए गए हैं। स्‍टूडेंट्स का आरोप है कि इस छात्रा ने नहाती हुई कई छात्राओं के वीडियोज रिकॉर्ड किए। फिर इन्‍हें अपने किसी पुरुष दोस्‍त को भेजा जिसने इन्‍हें इंटरनेट पर डाल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री ने अपील की है कि ‘स्‍टूडेंट्स शांत रहें। किसी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा।’

एक स्‍टूडेंट ने वीडियो देखा तो खुला मामला॥

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी छात्रा लंबे वक्‍त से वीडियो बना रही थी। कथित रूप से हॉस्‍टल के बाथरूम में बनाए गए इन वीडियोज को उसने हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले एक दोस्‍त को भेजा। आरोप है कि उसी दोस्‍त ने ये वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले। यूनिवर्सिटी की एक अन्‍य छात्रा ने वीडियो देखा तो कैंपस में बात फैल गई। देखते ही देखते स्‍टूडेंट्स जुटे और उनके परिजन भी। शनिवार-रविवार की रात को यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू हुए तो पुलिस बुला ली गई। अब भी यूनिविर्सटी कैंपस में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

क्‍या बोली आरोपी छात्रा?

पूरे विवाद की जड़ में जो छात्रा है, उससे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में पूछताछ का कथित वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्‍टल वार्डन ने जब पूछा तो उसने कहा कि एक लड़के को ये वीडियोज भेजे हैं। उसने दावा किया वह उस लड़के को नहीं जानती। वार्डन ने यह भी पूछा कि वह कब से वीडियो बना रही है तो उसका भी जवाब नहीं दिया। एक वीडियो में कथित रूप से छात्रा कह रही है कि ‘गलती हो गई, आगे ऐसा नहीं करूंगी।’

वायरल ऑडियो में क्‍या है?

सोशल मीडिया पर कथित रूप से इसी कैंपस की छात्रा का एक वॉयस नोट वायरल है। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। इसमें एक लड़की कह रही है कि ‘एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। शुरू में बोल रहे थे कि 4 लड़कियों के वीडियो हैं पर अब पता चला कि 60+ लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं। D ब्‍लॉक, C ब्‍लॉक, B ब्‍लॉक… सभी ब्‍लॉक की लड़कियों के वीडियो बनाए जा रहे हैं। जिस लड़की ने ये काम यिका है उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी और वार्डन मामले को दबाने की बात कह रहे हैं। हम सुबह से धक्‍के खा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मामले को दबा दो।’

सारे आरोपों पर क्‍या बोली पुलिस?

मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने किसी छात्रा के आत्‍महत्‍या की कोशिश से इनकार किया। उन्‍होंने किसी की मौत होने की बात को भी खारिज किया। एसएसपी के मुताबिक, एक छात्रा ने अपना ही वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया। आरोपी स्‍टूडेंट को अरेस्‍ट कर लिया गया है। पुलिस फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रही है। स्‍टूडेंट्स के मेडिकल रिकॉर्ड्स को ऑन-रिकॉर्ड लिया गया है। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को किसी अफवाह पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए।

SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने बताया कि, कल शाम एक मामला सामने आया था कि एक लड़की ने वीडियो बनाया था। बाद में अफवाह फैली कि और भी वीडियो बनाए गए हैं। इसके लिए यहां के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया। मामले में FIR लिखी गई है। आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। यहां पर किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

शिक्षा मंत्री ने किया अपील॥

चंडीगढ़ यूनविर्सिटी की घटना पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रविवार सुबह ट्वीट किया। बैंस ने स्‍टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने लिखा कि ‘यह बेहद संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों के सम्‍मान से जुड़ा है।’

पंजाब राज्‍य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीष गुलाटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दौरा किया। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह गंभीर मामला है, यह बहुत दुखद है। इस मामले की जांच की जा रही है। मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।’ गुलाटी ने कहा कि ‘इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है। ये सब अफवाह है, ना किसी बच्ची ने आत्महत्या किया है और ना ही कोई अस्पताल में है।’

मनीषा गुलाटी ने कहा, जिस लड़की ने ये वीडियो वायरल किया, उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354(C) आईटी के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। कड़ी कार्रवाई होगी… अगर ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी।

दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा: केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पंजाब में सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी मामले का संज्ञान लिया। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा कि ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।’

कथित MMS लीक विवाद पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सोम प्रकाश ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’

Leave a Reply