CityUP News

नोएडा सेक्टर 3 स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 14 गाड़ियां।

UP: Massive fire broke out in chemical factory in Noida.

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर तीन स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर बाद भयंकर आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। अग्निशमन विभाग से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि आग बुझाने का काम जारी है। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आग कैसे लगी और ना ही किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की के बारे में पता चला है। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।

वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सेक्टर तीन के सी 14 स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में आग लगी है और अभी आग बुझाने का काम चल रहा है।

Leave a Reply