Uttar PradeshVaranasi news

वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत, कई भाजपा नेता भी रहे मौजूद।

Home Minister Amit Shah arrives in Varanasi.

वाराणसी। गृह मंत्री अमित शाह वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के नेताओं ने गृहमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर नेताओं से मिलने के बाद गृह मंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर से 11:42 बजे बिहार के छपरा में जयनारायण जी के पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,विधायक सौरभ श्रीवास्तव.विधायक डॉ अवधेश सिंह विधायक सुनील पटेल,विधायक सुशील सिंह, विधायक टी राम, विधायक नीलकंठ त्रिपाठी, विधायक नील रतन पटेल नीलू,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,महापौर मृदुला जयसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पिंडरा साक्षी राय,तहसीलदार पिंडरा विकास पांडे सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

बिहार से आएंगे वाराणसी॥

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को अपराह्न सवा तीन बजे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वाराणसी के विकास और आगामी परियोजनाओं को लेकर बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होेंगे। इसके बाद यहां काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वे निकाय चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेंगे। इस दौरान वे गुजरात चुनाव में काशी के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम भी जा सकते हैं। गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

Leave a Reply