New Delhi

दिल्ली में 25 जगहों पर ईडी की छापेमारी, शराब घोटाले की जांच कर रही टीम।

ED conducts raids at 25 locations in Delhi in liquor policy case.

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने राजधानी दिल्ली में करीब 25 जगहों पर छापेमारी की। वहीं सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई का दावा था अभिषेक बोइनपल्ली, कथित तौर पर दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम करता था, उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों से बच रहा था जिसके बाद उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।

वहीं, बीते शनिवार को अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद की गई छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग एक करोड़ रुपये बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया था कि सात अक्तूबर शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगभग 35 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें शराब व्यापारियों, वितरण कंपनियों और संबद्ध इकाइयों के खिलाफ छापेमारी में लगभग एक करोड़ रुपये बरामद किए गए। कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी थी कि इस कार्रवाई में एजेंसी ने दिल्ली के एक टीवी चैनल के निदेशक, एल्कोहल वाले पेय पदार्थ का आयात-निर्यात करने वाली कंपनी के मालिक और पंजाब के एक पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की। 14 अक्तूबर से पहले तक की कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसी इस संबंध में 103 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है और पिछले महीने शराब निर्माता कंपनी इंडोस्प्रिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंदु को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply