Hint

यूपी- एटा पहुंचे सीएम योगी, 419 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

एटा। मुख्यमंत्री योगी आज एटा के मलावन में जवाहर तापीय परियोजना में हेलीकॉप्टर से पहुंचें। यहां उन्होंने 419 करोड़ की परियोजना का निरीक्षण किया, जिसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, एटा में मेडिकल कालेज होगा कोई नहीं सोचता था, लेकिन अब इसका निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं जलेसर का जिक्र करते हुए कहा कि जलेसर के घंटे के बिना कोई धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं होता है। अयोध्या में राम मंदिर के लिए यहां घंटा बन रहा है, जिससे दुनिया में सनातन धर्म की आवाज सुनाई देगी। सीएम योगी ने कहा कि अमृत महोत्सव के हम साक्षी बन रहे हैं, ये यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बना है, विकास को नई गति मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से विषम परिस्थितियों में यह कार्य संभव हुआ है।

बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री मानपुर पहुंचेंगे। यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण करेंगे। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की बैठक करेंगे। बाद में प्रबुद्धजनों के साथ भी भेंट वार्ता करेंगे। 2.20 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग पहुंचेंगे। यहां से 3 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version