Jammu and KashmirNational

महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, कहा- लूंगी कानूनी सलाह।

J&K administration asks Mehbooba to vacate official bungalow.

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को यहां उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में अपना सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि फेयर व्यू से बेदखल करने का नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दिया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और उम्मीद के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि हालांकि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। मुफ्ती ने कहा कि यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसलिए प्रशासन द्वारा बताया गया आधार सही नहीं हैं।

कानूनी टीम से लेंगी सलाह॥

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानून की अदालत में नोटिस को चुनौती देंगी, पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा। हालांकि माना जा रहा है कि इस बंग्ले की जगह उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जगह का प्रबंध भी किया गया है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को वर्ष 2005 में ये बंग्ला सुरक्षा के लिहाज से उपलब्ध कराया गया था। जानकारों का कहना है कि उन्हें शहर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम इलाके में आवास चाहिए था मगर सुरक्षा के लिहाज से उन्हें घर वहां नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती वर्तमान में गुपकार मार्ग पर स्थित फेयर व्यू नामक सरकारी बंगले में रह रही हैं। गुपकार मार्ग श्रीनगर का पॉश इलाका माना जाता है। बता दें कि महबूबा मुफ्ती को उनके पिता के निध के बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद ये बंग्ला मिला था, तब से ये उन्हीं के पास है।

Leave a Reply