CityUP News

कानपुर में टी-शर्ट बनाने के गोदाम में लगी भीषण आग, खाली कराईं गईं आसपास की इमारतें।

Massive fire breaks out in clothes warehouse in Kanpur.

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार शाम कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी चपेट में आसपास की इमारतें भी आ गईं। एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगें खाली करवा दी गईं। यह आग जूही थाना क्षेत्र स्थित ओ ब्लॉक सब्जी मंडी स्थित कपड़े के गोदाम में लगी थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा चुकी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार इस कपड़े के गोदाम में टी शर्ट बनाने का काम होता था। दीवाली की छुट्टियों में कारखाना बंद था। कपड़े का गोदाम तीन मंजिला है, तीसरे फ्लोर की छत में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, आसपास की बिल्डिंगों में रहने वाले लोग घर छोड़ कर सड़क में आ गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply